बाजार मूल्य पाया जाता है ?

 आज का प्रश्न है- 

बाजार मूल्य पाया जाता है ?

A) दीर्घकालिक बाजार में

B) लघुकालीन बाजार में

C) अति दीर्घकालिक बाजार में

D) अल्पकालीन बाजार में


उत्तर- अल्पकालीन बाजार में


व्याख्या- बाजार मूल्य का सम्बंध अल्पकालीन बाजार में पाया जाता है। बाजार मूल्य अधिकतर सामान्य मूल्य के समान ही रहता है। अगर बाजार मूल्य सामान्य मूल्य से अधिक हो जाता है तो उत्पादकों को अत्यधिक लाभ होने लगता है जिससे वे उस वस्तु का उत्पादन बढ़ाने लगते हैं। इससे मूल्य फिर से सामान्य हो जाता है। ठीक ऐसा ही मूल्य कम होने पर भी होता है। 


आज का सवाल 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ