ग्रामीण स्थानीय सरकार को लोकप्रिय रूप से किस नाम से जाना जाता है ?

 आज का सवाल है:- 


प्रश्न- ग्रामीण स्थानीय सरकार को लोकप्रिय रूप से किस नाम से जाना जाता है ?

A) पंचायती राज

B) ग्राम पंचायत

C) नगर पालिका

D) इनमे से कोई नहीं


उत्तर- पंचायती राज


व्याख्या- ग्रामीण स्थानीय सरकार को लोकप्रिय रूप से हम पंचायती राज के नाम से जानते हैं। एक गाँव या कुछ गांवों के मेल से एक ग्राम पंचायत बनती है। प्रत्येक ग्राम पंचायत का ग्राम प्रधान होता है जो गांव के ही लोगों द्वारा चुना जाता है। गांव के समस्त विकास की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की होती है। 

अगला सवाल 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ