दोस्तों, आज के लेख में हम जानेंगे कि आईएएस का फुल फॉर्म क्या होता है, तथा साथ में आईएएस के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें भी जानेंगे। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि आईएएस का फुल फॉर्म क्या होता है-
आईएएस का फुल फॉर्म (Full Form of IAS in hindi )
आईएएस का फुल फॉर्म क्या होता है - आईएएस का फुल फॉर्म "Indian Administrative Services", "इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज" या हिंदी में आईएएस का फुल फॉर्म या पूरा नाम "भारतीय प्रशासनिक सेवा" होता है।
Also Read:- CEO का फुल फॉर्म
आईएएस क्या होता है (What is IAS in hindi)
दोस्तों, IAS हमारे देश भारत की सबसे प्रतिष्ठित और शक्तिशाली सेवाओं में से एक है। इसलिए भारत के ऐसे लाखों युवा है जो आईएएस अधिकारी बनकर अपना सपना पूरा करना चाहते हैं।
आईएएस मेंहमें सरकारी अधिकारी का पोस्ट मिलता है जो कि A क्लास की पोस्ट होती है। यह अखिल भारतीय सेवाओं में से एक है। आईएएस अधिकारी बनना इतना आसान नहीं है। इसके लिए आपको पूरी मेहनत के साथ तैयारी करनी होती है।
आईएएस अधिकारी बनना मुश्किल तो है पर ऐसा नहीं है कि यह कोई कर नहीं सकता, यह नामुमकिन नहीं है। इसके लिए आपको अपनी लगन और मेहनत पर भरोसा करना होगा। प्रत्येक वर्ष लाखों युवा आईएएस की तैयारी करते हैं और एग्जाम देते हैं। लेकिन उनमें से कुछ ही लोगों का सपना पूरा होता है इसलिए यह सबसे टफेस्ट एक्जाम में से भी एक है।
भारत सरकार द्वारा नियुक्त की गई तीन अखिल भारतीय सेवाएं हैं, जिनमें से आईएएस भी एक प्रमुख अखिल भारतीय सेवा है। अखिल भारतीय सेवाओं में निम्नलिखित 3 सेवाएं शामिल है-
1. भारतीय प्रशासनिक सेवा ( IAS ) - Indian Administrative Services
2. भारतीय वन सेवा ( IFS ) - Indian Forest Services
3. भारतीय पुलिस सेवा ( IPS ) - Indian Police Services
IAS एक सिविल सर्विसेज है। सिविल सर्विसेज के अंतर्गत कुल 25 सर्विसेज आती है जिनमें से कुछ प्रमुख है- IAS, IPS, IFS, IRS, IRAS, ITS, RPF आदि।
UPSC द्वारा प्रत्येक वर्ष सिविल सर्विसेज का एग्जाम कराया जाता है। अगर आप आईएएस बनना चाहते हैं तो आपको यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज के इस एग्जाम को पास करना अनिवार्य है। इस का एग्जाम पास करने के बाद जब आपका सिलेक्शन होता है तो आप बहुत ही बड़े अधिकारी बनते हैं।
आईएएस कैसे बनें - पूरी जानकारी
आईएएस अफसर बनने के लिए सबसे जरूरी है आपका अपने ऊपर विश्वास होना। अगर आप आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने ऊपर विश्वास रखना होगा, साथ में कड़ी मेहनत और एक प्लानिंग के तहत अपनी पढ़ाई करनी होगी। UPSC ने आईएएस अधिकारी बनने के निम्नलिखित मापदंड दिए हुए हैं-
आईएएस अधिकारी बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification )
अगर आपने ग्रेजुएशन किया है तो आप इस परीक्षा को दे सकते हैं। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने अपने स्नातक में कौन सा विषय लिया था। आप किसी भी विषय से अपने ग्रेजुएशन को पूरा किया हो, आप आईएएस की परीक्षा दे सकते हैं।
आईएएस अधिकारी बनने के लिए नागरिकता ( Nationality )
IAS, IPS, और IFS जैसी अखिल भारतीय सेवाओं के लिए भारत, नेपाल और भूटान का नागरिक होना किसी में से एक का होना जरूरी है।
आईएएस अधिकारी बनने के लिए उम्र सीमा ( Age Criteria )
आईएएस अधिकारी बनने के लिए उम्र सीमा अलग-अलग वर्ग के लिए निम्न प्रकार से है-
सामान्य वर्ग - General Category - 21 वर्ष से 32 वर्ष तक
ओबीसी वर्ग - OBC Category - 21 वर्ष से 35 वर्ष तक
SC और ST वर्ग के लिए - 21 वर्ष से 37 वर्ष तक
विकलांग के लिए - 21 से 42 वर्ष तक
EWS के लिए - 21 से 32 वर्ष तक
आईएएस की परीक्षा कितनी बार दी जा सकती है? ( Total Attempts )
सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम 6 बार, ओबीसी के लिए अधिकतम 9 बार, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए कोई सीमा नहीं है यह अपनी 37 वर्ष की अवस्था तक कितनी भी बार यह एग्जाम दे सकते हैं। विकलांगों के लिए भी कोई सीमा नहीं है ये भी 35 वर्ष की अवस्था तक चाहे जितनी बार परीक्षा दे सकते हैं।
आईएएस बनने के लिए दिए जाने वाले एग्जाम
आईएएस बनने के लिए आपको यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज एक्जाम को पास करना होगा। सिविल सर्विसेज का यह एग्जाम मुख्यतः तीन चरणों में होता है जो निम्न प्रकार से है-
1. प्रारंभिक परीक्षा - Preliminary Exams
2. मुख्य परीक्षा - Mains Exams
3. साक्षात्कार - Interview
0 टिप्पणियाँ