आज का प्रश्न है-
प्रश्न- जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले निम्नलिखित में से कौन से कारक हैं ?
A) सामाजिक कारक
B) आर्थिक कारक
C) भौगोलिक कारक
D) उपरोक्त सभी
उत्तर- D) उपरोक्त सभी
व्याख्या- जनसंख्या वितरण को कई कारक प्रभावित करते हैं जिनमे सामाजिक कारक, सांस्कृतिक कारक, आर्थिक कारक, भौगोलिक कारक आदि शामिल हैं। सामाजिक कारक में बेहतर आवास की सुविधा, सांस्कृतिक कारक में धार्मिक शहरों से लोगो को आकर्षित करना, आर्थिक कारक में औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करना, तथा भौगोलिक कारक में वहां की स्थलाकृति, जलवायु, पानी, खनिज आदि जनसंख्या वितरण को प्रभावित करते हैं।
0 टिप्पणियाँ