मिश्रण किसे कहते हैं परिभाषा और प्रकार सहित व्याख्या

 

Mixture in hindi

आज इस लेख के माध्यम से मैं आप सबको बताऊंगा कि मिश्रण किसे कहते हैं इसकी परिभाषा क्या होती है और यह कितने प्रकार का होता है? 


मिश्रण किसे कहते हैं - Mixture in hindi

जिन पदार्थों में दो या दो से अधिक तत्वों या यौगिकों का मेल होता है, उसे मिश्रण कहते हैं। मिश्रण में तत्व एक प्रकार के नहीं होते हैं, इसमें अलग-अलग प्रकार के तत्व मिलकर एक मिश्रण का निर्माण करते हैं। मिश्रण बनाने के लिए हमें पदार्थ है की मात्रा की जरूरत नहीं होती वह किसी भी मात्रा में हो सकते हैं। 

उदाहरण- आटा और चीनी को मिलाना एक मिश्रण है।

चीनी के साथ पानी का मिलना एक मिश्रण है। 

मिश्रण के प्रकार

मिश्रण प्रमुख रूप से दो प्रकार के होते हैं समांगी मिश्रण और विष्मांगी मिश्रण। 

समांगी मिश्रण

समांकी मिश्रण ऐसा मिश्रण होता है जिसमें हम उपस्थित अवयवों को प्रत्यक्ष रूप से नहीं देख सकते हैं। अर्थात हम कर सकते हैं कि हम मिश्रण में उपस्थित प्रत्येक अवयव को अलग-अलग नहीं देख सकते हैं। हम कर सकते हैं कि समान अवस्था के पदार्थ जब मिलकर मिश्रण बनाते हैं तो वे समांगी मिश्रण होते हैं।

उदाहरण के तौर पर नमक और पानी का मिश्रण समांगी मिश्रण का उदाहरण है। 

विषमांगी मिश्रण

ऐसा मिश्रण जिनके अवयवों को हम आसानी से देख सकते हैं वे विषमांगी मिश्रण होते हैं। अर्थात जिन अवयवों से मिलकर वह मिश्रण बना होता है उन अवयवों को हम आसानी से देख लेते हैं तो वह मिश्रण विसमांगी मिश्रण होता है। उदाहरण में तेल और पानी का मिश्रण शामिल है। 


Related Post:- pH मान क्या होता है , प्रमुख pH मान की सूची

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ