आज का प्रश्न है-
प्रश्न- पहला विश्व युद्ध कब प्रारंभ हुआ था ?
A) 28 अप्रैल 1914 को
B) 28 जुलाई 1914 को
C) 28 जुलाई 1913 को
D) 28 अप्रैल 1915 को
उत्तर- 28 जुलाई 1914 को
व्याख्या- प्रथम विश्व युद्ध यूरोप में होने वाला एक वैश्विक युद्ध था, जिसकी शुरुआत 28 जुलाई 1914 ई को हुई और 11 नवम्बर 1918 तक यह युद्ध चला। यह इतिहास में सबसे घातक युद्धों में से एक था। जिसमे लगभग 9 करोड़ सैनिकों और 1.5 करोड़ के आसपास नागरिकों की मृत्यु हुई थी। इस यूरोप से शुरू होने वाले युद्ध ने धीरे धीरे सम्पूर्ण विश्व में अपना असर शुरू कर दिया।
0 टिप्पणियाँ