pH मान : pH का मतलब होता है Power of Hydrogen अर्थात हाइड्रोजन की शक्ति । किसी भी चीज की अम्लीय और क्षारीय प्रवृत्ति का पता लगाने में हाइड्रोजन जिम्मेदार होता है। किसी भी चीज का pH मान 1 - 14 के बीच में होता है। अगर किसी चीज का pH मान 7 है तब वह न्युट्रल होता है अर्थात न तो वह अम्लीय और न ही क्षारीय होता है। अगर किसी चीज का pH मान 7 के नीचे रहता है तो वह अम्लीय होता है तथा अगर किसी चीज का pH मान 7 के ऊपर होता है तो वह क्षारीय होता है।
आगे इस लेख में मैं आपको कुछ महत्वपूर्ण चीजों के पीएच मान ( pH मान ) बताने जा रहा हूँ। इन्हें आप ध्यान से पढ़िए और समझिए तथा अपने दोस्तों को भी शेयर कीजिये।
कुछ महत्वपूर्ण पीएच मान सारणी ( Important pH Value in hindi )
1. मानव शरीर का पीएच (pH) मान कितना होता है ?
7.35 - 7.45 तक होता है
2. रक्त का पीएच (pH) मान कितना होता है ?
7.4 होता है
3. दूध का पीएच (pH) मान कितना होता है ?
6.5 - 6.7 तक होता है
4. मिट्टी का पीएच (pH) मान कितना होता है ?
7.2 होता है
5. शुद्ध जल का पीएच (pH) मान कितना होता है ?
7 होता है
6. आंसू का पीएच (pH) मान कितना होता है ?
6.5 -7.6 तक होता है
7. लार का पीएच (pH) मान कितना होता है ?
5.6 - 7.9 तक होता है
8. निम्बू का पीएच (pH) मान कितना होता है ?
लगभग 2 होता है
9. शराब का पीएच (pH) मान कितना होता है ?
2.8 होता है
10. नमक का पीएच (pH) मान कितना होता है ?
7 होता है
11. अम्लीय वर्षा का पीएच (pH) मान कितना होता है ?
5.5 से कम होता है
12. पेशाब का पीएच (pH) मान कितना होता है ?
4.5 - 8.2 तक होता है
13. गाजर के रस का पीएच (pH) मान कितना होता है ?
5.88 होता है
14. कॉफी का पीएच (pH) मान कितना होता है ?
5 होता है
15. सेब का पीएच (pH) मान कितना होता है ?
3 होता है
16. टमाटर का पीएच (pH) मान कितना होता है ?
4.5 होता है
17. सिरका का पीएच (pH) मान कितना होता है ?
2.4 - 3.4 तक होता है
18. नदी के जल का पीएच (pH) मान कितना होता है ?
3.5 - 4.5 तक होता है
19. समुद्री जल का पीएच (pH) मान कितना होता है ?
8 होता है
20. फिटकरी का पीएच (pH) मान कितना होता है ?
3 - 4.5 तक होता है
21. पित्त रस का पीएच (pH) मान कितना होता है ?
7 - 8.5 तक होता है
22. अचार का पीएच (pH) मान कितना होता है ?
3.5 - 3.9 तक होता है
यह कुछ महत्वपूर्ण चीजों के pH मान है जो किसी न किसी परीक्षा में पूछ लिए जाते हैं। इन्हें ध्यान से पढ़िए और याद कर लीजिए ।
0 टिप्पणियाँ