प्रश्न- इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ?
उत्तर- इलेक्ट्रॉन की खोज जेजे थॉमसन के द्वारा 1897 ईस्वी में की गई। जेजे थॉमसन द्वारा क्रुक नलिका पर काम करते हुए एक नए कण की खोज की गई जिसे इलेक्ट्रॉन नाम दिया गया। इसकी प्रवृत्ति ऋण आत्मक होती है। इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान 9.11×10-28 ग्राम होता है। इलेक्ट्रॉन एक विद्युत ऋण आवेशित कण होता है। यह किसी परमाणु के नाभिक के चारों ओर चक्कर लगाता रहता है। इसका द्रव्यमान हाइड्रोजन अर्थात सबसे छोटे परमाणु से भी हजार गुना कम होता है। यह लेप्टान परिवार के प्रथम पीढ़ी का सदस्य है। जिसकी भूमिका गुरुत्वाकर्षण विद्युत चुंबकत्व तथा दुर्बल प्रभाव सभी में होता है। इलेक्ट्रॉन कण एवं तरंग दोनों की तरह अपने व्यवहार को प्रदर्शित करता है।
Important Questions:
0 टिप्पणियाँ