हाथ धुलाई के कितने चरण होते हैं

 आज का प्रश्न है- 

Gk quiz in hindi

हाथ धुलाई के कितने चरण होते हैं ?

1. 5 चरण

2. 6 चरण

3. 7 चरण

4. 4 चरण


उत्तर- 7 चरण


व्याख्या- हाथ धुलाई के प्रमुख रूप से 7 चरण होते हैं। हाथ की धुलाई में सात चरणों का प्रयोग करके हम अपने हाथ की स्वच्छता को बनाये रख सकते हैं। अगर पानी और साबुन उपलब्ध न हो तो हम सेनेटाइजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हाथ धोने के 7 प्रमुख चरण इस प्रकार से हैं- 


1. सबसे पहले बहते हुए साफ पानी से अपने हाथों को गिला करें

2. उसके बाद थोड़ा सा साबुन लगाएं

3. अपनी हथेलियां को अच्छे से रगड़े

4. अपने हाथ की उंगलियों और अंगूठे के बीच के स्थान को अच्छे से रगड़ के साफ करें

5. हाथ के पीछे के भाग को रगड़े

6. बहते हुए साफ पानी से अपने हाथ को धुलें

7. अंत में हाथ को पोछने के लिए एक साफ तौलिए का प्रयोग करें । 

अगला प्रश्न

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ