फेज टेस्टर में किस प्रकार का बल्ब प्रयोग होता है?

  

Phase tester
Phase Tester

उत्तर:- फेज टेस्टर में नियॉन लैंप बल्ब का प्रयोग किया जाता है। विद्युत परीक्षक में नियोन लैंप का प्रयोग संकेतक के रूप में किया जाता है, ऐसा इसलिए क्योंकि यह जलने में कम धारा लेता है। फेस टेस्टर का प्रयोग सॉकेट में बिजली को चेक करने के लिए किया जाता है। क्या आपने कभी सोचा कि टेस्टर के ऊपरी भाग को छूने से हमें शॉक क्यों नहीं लगता। अगर नहीं जानते तो चलिए मैं आपको बताता हूं ऐसा क्यों होता है- 


किसी भी फेज टेस्टर का मुख्य भाग रजिस्टर अर्थात प्रतिरोधक होता है। यही रजिस्टर हमें शॉक लगने से बचाता है। इस छोटे से प्रतिरोध की प्रतिरोधक क्षमता बहुत ही अधिक होती है। 10 लाख ओम तक इसकी प्रतिरोधक क्षमता हो सकती है। अधिकतर घरों में 220 वोल्ट की सप्लाई ही होती है और यह रजिस्टर टेस्टर से होने वाले करंट फ्लो को धीमा कर देता है। साथ में इसमें लगा हुआ नियोन लैंप का भी कुछ रजिस्टर होता है, जिससे शॉक लगने की चांस बिल्कुल ना के बराबर हो जाते हैं। 

Also Read: 

तार गेज मापने वाला यंत्र कौन सा है

विद्युत फ्लक्स का SI मात्रक

वर्ण विक्षेपण किसे कहते हैं

प्रतिबल किसे कहते हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ