प्रश्न:- सलाल बांध किस नदी पर बना है?
सलाल बांध जम्मू कश्मीर राज्य में चिनाब नदी पर बना बांध है। सलाल बांध सलाल परियोजना के तहत चिनाब नदी पर स्थापित एक जल विद्युत परियोजना है। इसकी अभिकल्पना 1920 ईस्वी में की गई थी जबकि 1970 में इस बांध का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ।
इसे रन ऑफ द रिवर पन बिजली परियोजना भी कहते हैं। इस जल विद्युत परियोजना की क्षमता 690 मेगावाट है।
0 टिप्पणियाँ