समाजशास्त्र के जनक कौन है - Samajshastra Ke Janak kaun hai?

प्रश्न:- समाजशास्त्र के जनक कौन है?

उत्तर- अगस्टे कॉम्टे को समाजशास्त्र का जनक माना जाता है। ये पहले व्यक्ति है जिनके द्वारा समाजशास्त्र शब्द का इस्तेमाल किया गया। इनके द्वारा समाज का एक नया विज्ञान बनाने की कोशिश की गई।

Samajshastra Ke Janak kaun hai?

इनका जन्म दक्षिणी पश्चिमी फ्रांस के मोंटपैलिये नगर मैं 1798 ईस्वी में हुआ था। उनके अनुसार समाजशास्त्र लोगों, समुदायों और समाजों के जीवन का अध्ययन है। समाजशास्त्र का अध्ययन सबसे पहले इनके द्वारा अपनी प्रमुख कृति पॉजिटिव फिलासफी में 1838 ईस्वी में किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ