BEd Course Updates: अगले साल से बीएड होगा बंद, करना पड़ेगा ये नया कोर्स

 BEd खबर। टीचर बनना तथा टीचर बनकर देश के भविष्य को संवारना कई लोगों का सपना होता है। आप मे से बहुत से ऐसे छात्र होंगे जो भविष्य में टीचर बनना चाहते हैं, इसलिए यह खबर सभी छात्रों के लिए है जो अभी तक यह जानते थे कि टीचर बनने के लिए बीएड की आवश्यकता होती है। 

   
BEd Course Updates

बहुत से लोगों का टीचर बनने का सपना होता है लेकिन क्या आपको इससे संबंधित महत्वपूर्ण खबर पता है, नहीं तो जान लीजिए कि, अगले वर्ष से टीचर बनने के लिए B.Ed की आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए आपको नया कोर्स करना होगा तब जाकर आपका सपना पूरा होगा। चलिए विस्तार से जानते हैं कि वह कौन सा कोर्स है। 


राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद अर्थात एनसीटीई ने एक महत्वपूर्ण सूचना नोटिफिकेशन के माध्यम से जारी की है। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि अगले साल से 4 साल के बीए बीएड तथा बीएससी बीएड को बंद किया जा रहा है। अब एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद पूरा सिलेबस भी चेंज कर दिया जाएगा। अब बीकॉम के छात्र भी बीएड परीक्षा में भाग ले सकते हैं। 


एनसीटीई ने बताया कि अभी जो बीए बीएड, बीएससी बीएड चल रहे हैं वह अंतिम है। अगले सत्र यानी 2025 26 से कोई भी नया एडमिशन प्रोग्राम नहीं चलाया जाएगा। अब अगले वर्ष से आईटीईपी लागू होगा। जिसके लिए सभी शिक्षण संस्थानों को एनसीटीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नए कोर्स के लिए आवेदन देना होगा। इसके अंतिम तारीख 5 मार्च निर्धारित की गई है। इससे पहले सभी शिक्षण संस्थान अपने आवेदन सबमिट कर दें। 


इस नोटिफिकेशन के बाद कई कन्फ्यूजन भी लोगों को हुई इसके संदर्भ में एजुकेशनिस्ट प्रोफेसर अशोक भार्गव ने लोगों की कंफ्यूजन को दूर किया। उन्होंने बताया कि अभी 4 साल वाले बीएड के कोर्स बीए बीएड तथा बीएससी बीएड को बंद किया गया है। जबकि 2 साल वाले बीएड के कोर्स अभी जारी रहेंगे। 2030 तक यह कोर्स भी जारी रहेंगे, उसके बाद 4 साल के शिक्षा पाठ्यक्रम से ट्रेनिंग प्राप्त ही टीचर बन पाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ